कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक बयान देना बीयर बाइसेप्स पर भारी पड़ गया है। इस मामले में रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर ने माफी भी मांगी है।
इस विवाद में अब एनएचआरसी की भी एंट्री हो गई है। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रणवीर के बयान पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है। एनएचआरसी ने कहा है कि इस वीडियो को यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाना चाहिए। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
इस टिप्पणी के लिए रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ पर मुंबई में एफआईआर हुई है। इसके अलावा दिल्ली में भी शिकायत दर्ज की गई है। दिल्ली में नवीन जिंदल नाम के एक वकील ने साइबर पुलिस और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है कि ऐसे लोग हमारी संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। इसके अलावा शिकायत में यह भी मांग की गई है कि समय रैना के इस शो को बैन कर दिया जाए।
31 वर्षीय ने एक्स पर माफीनामा पोस्ट किया और कैप्शन दिया, ‘माता-पिता के बारे में मैंने जो कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था। मुझे खेद है। वीडियो मैसेज में उन्होंने आगे कहा, -मेरी टिप्पणी सही नहीं थी, न ही यह मजाकिया थी, मैं कॉमेडी का विशेषज्ञ नहीं हूं, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने आया हूं।’
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर ने कहा कि परिवार एक ऐसी चीज है जिसका मैं कभी अपमान नहीं करना चाहूंगा। मैंने इस पूरे मामले से सीखा है कि इस प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने वादा किया कि वह बेहतर होंगे। इसके साथ ही रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से वीडियो से विवादित क्लिप हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।