Photo - Social Media
मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘Welcome’ का टाइटल मिल गया है। अब ये फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के नाम से जानी जाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ये फिल्म अगले साल यानी 2024 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म के पहले दो हिस्सों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। वहीं, तीसरे पार्ट को अहमद खान निर्देशित करेंगे। ‘Welcome 3’ की स्टारकास्ट भी बदल गई है। ‘Welcome’ (2007) और ‘Welcome Back’ (2015) में उदय शेट्टी और मजनू भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर्स नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस बार नजर नहींआएंगे। ‘Welcome 3’ में इन दोनों स्टार्स की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लिया गया है।
वहीं, खबर ये भी है कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा सुनील शेट्टी और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। फिलहाल, फैंस फिल्म ‘Welcome 3’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहली दोनों फिल्में ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।