Photo - Instagram
मुंबई : रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) के चौथे हफ्ते में एक और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कटने वाला था। वो कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विनर और ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) हैं। जिन्हें ये शो छोड़कर जाना पड़ सकता था, लेकिन बीते एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। जहां इससे पहले वीक में शो की कंटेस्टेंट अंजलि आनंद (Anjali Anand) को शो को टाटा बाय-बाय कहना पड़ा था। वहीं इस वीक में शिव ठाकरे एलिमिनेट होते-होते बच गए।
दरअसल, रोहित शेट्टी ने इस वीक के एपिसोड के आखिरी में बताया कि यह नो-एलिमिनेशन वीक था, इसलिए शिव ठाकरे ऐश्वर्या शर्मा से टास्क हारने के बाद भी सुरक्षित हैं। वहीं इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है। बता दें कि इस वीक शो के होस्ट रोहित शेट्टी खुद टास्क में कंटेस्टेंट्स सामने आ गए। बीते एपिसोड में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स को ‘रोहित वर्सेज खिलाड़ी’ का एक बोर्ड दिखाते हुए बोले कि जिसके पास ज्यादा स्टार्स होंगे वो ये टास्क जीत जाएगा। अगर टीम जीती तो किसी का कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। लेकिन अगर यह टास्क वो खुद जीत गए तो किसी एक को शो से बाहर जाना होगा।
टास्क शुरू हुआ जिसमें सबसे पहले रोहित शेट्टी ने दो स्टार के साथ अपना खाता खोल लिया फिर ऐसे ही आखिर में रोहित शेट्टी ने 6 स्टार्स हासिल किए जबकि कंटेस्टेंट्स को 5 ही स्टार्स मिले। एलिमिनेशन राउंड में शिव ठाकरे और ऐश्वर्या शर्मा का नाम सामने आया। जिसके बाद उन्हें एक खतरनाक स्टंट दिया गया। वो खतरनाक स्टंट ये था कि शिव और ऐश्वर्या को करंट के झटके खाते हुए सांप-बिच्छू के बीचे से चाबी निकालकर जंजीर में लगे तालों कों खोलकर बाहर आना था।
इस टास्क को जहां ऐश्वर्या ने 10 मिनट 3 सेकेंड में पूरा कर ली। वहीं शिव ठाकरे को 11 मिनट 46 सेकेंड का वक्त लग गया फिर क्या था इस टास्क की ऐश्वर्या शर्मा विनर बन गई और शिव ठाकरे ये टास्क हार गए जिसके बाद शिव शो से बाहर ही जा रहे थे कि इतने में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने सभी को सरप्राइज करते हुए कहा कि इस वीक कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा। जिसके चलते शिव एलिमिनेट होते हुए भी बच गए। बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी राहत की सांस ली। वहीं शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अंजुम फकीह की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई।
बता दें कि शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से रूही चतुर्वेदी और अंजलि आनंद शो से बाहर जा चुकी हैं जबकि रोहित रॉय को चोट लगने की वजह से शो से एग्जिट लेना पड़ा। शिव ठाकरे के शो से बाहर नहीं जाने के बाद और शो में अंजुम फकीह के वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर अब शो में 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिसमें ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), अंजुम फकीह, शिव ठाकरे, डेजी शाह, शीजान खान, अर्चना गौतम, अरिजीत तनेजा, डिनो जेम्स, नायरा बनर्जी, सौंदस मौफाकिर और रश्मीत कौर हैं।