स्टेज पर गिर पड़ीं विद्या बालन
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने एक साथ मिलकर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में धमाका मचाया। इसी बीच कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखने के बाद विद्या बालन की हर तरफ तारीफ होने लगी, वहीं दूसरी और एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए चिंतित हैं। दरअसल, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘अमी जे तोमर 3.0’ पर अपने मनमोहक डांस मूव्स से स्टेज पर जादू बिखेरा।
अमी जे तोमर 3.0 परफॉरमेंस के दौरान विद्या बालन अचानक से स्टेज पर गिर गई, लेकिन एक्ट्रेस रुकी नहीं फिर से कड़ी हो गई। विद्या ने स्टेज पर गिरने के बावजूद जिस तरह से डांस जारी रखा, वह बहुत ही शानदार था। जिस तरह से उन्होंने इस स्थिति को आत्मविश्वास के साथ संभाला, उससे उन्होंने सभी को प्रभावित किया। विद्या ने माधुरी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्होंने ‘तेजाब’ के हिट गाने ‘एक दो तीन’ पर माधुरी को परफॉर्म करते देखा है, तब से वह हमेशा से उनके साथ डांस करना चाहती थीं।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन के प्यार में दीवानी हो गई थीं रवीना टंडन
विद्या ने कहा कि आज मेरा एक सपना पूरा हो गया। जब मैंने ‘एक दो तीन’ देखा, तो मैंने उनकी तरह डांस करने की इच्छा जताई और आज मैंने उनके साथ परफॉर्म किया, बेशक मैं गिर गया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इसे संभाला, वह माधुरी दीक्षित है। हालांकि पहली किस्त की रिलीज के बाद से ही इस ट्रैक को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, लेकिन इस बार इसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच जबरदस्त मुकाबला दिखाया गया।
विद्या और माधुरी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कार्तिक ने कहा कि जिस दिन शूटिंग हुई, जिस दिन यह घोषणा की गई कि यह शूट होने जा रहा है, हम सभी उस दिन से बहुत उत्साहित थे। इसके साथ ही, जब यह शूट हो रहा था, तो मुझे वहां आने की भी जरूरत नहीं थी, मैं सिर्फ लाइव परफॉर्मेंस देख रहा था। मैं यह मौका कभी नहीं छोड़ूंगा। यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। माधुरी जी और विद्या जी को एक साथ परफॉर्म करते देखना, वह भी ‘अमी जे तोमर’ में।
गाने में माधुरी और विद्या शाही दरबारियों के रूप में पारंपरिक परिधानों में सजी हुई नज़र आ रही हैं। माधुरी और विद्या का शानदार डांस परफॉरमेंस दर्शकों का ध्यान जरूर खींचेगा। फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं, जिससे यह दिवाली पर रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के मां की एंट्री