विक्की कौशल की फोटो (Photo - Instagram)
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) सिनेमाघरों में 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ‘सैम बहादुर’ धीरे-धीरे 50 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। फिल्म में विक्की कौशल का किरदार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत किया है।
‘सैम बहादुर’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म बड़े पर्दे से उतरने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए आठ हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा। यानी ये फिल्म जनवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। खबरों की मानें तो फिल्म रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल सैम मानेक्शॉ का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं जबकि फिल्म में फातिमा सना शेख भी हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई दे रही हैं।