Twinkle Khanna Prank With Rinke Khanna Hausband Sameer Saran As She Says My Father Is Vinod Khanna
ट्विंकल खन्ना ने विनोद खन्ना को बताया था अपना पिता, पति के सामने शर्म से लाल हो गई थी रिंकी
Twinkle Khanna Prank With Sameer Saran: रिंकी खन्ना के पति के सामने ट्विंकल खन्ना ने ऐसा मजाक किया था कि रिंकी खन्ना शर्म से लाल हो गई थी और उनके पति समीर सरन का होश उड़ गया था।
ट्विंकल खन्ना के मजाक से उड़ गया था रिंकी खन्ना के पति का होश
Follow Us
Follow Us :
Twinkle Khanna And Rinke Khanna: ट्विंकल खन्ना के बारे में ढेर सारी जानकारी मौजूद है, लेकिन रिंकी खन्ना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ट्विंकल खन्ना ने करीब 2 साल पहले एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रिंकी खन्ना के साथ उनके रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और बताया कि पहली मुलाकात के वक्त रिंकी खन्ना के पति समीर सरन के साथ उन्होंने क्या मजाक किया था। उस मजाक की वजह से समीर सरन के होश उड़ गए थे और रिंकी खन्ना शर्म से लाल हो गई थी। हालांकि बाद में पता चला कि वह मजाक कर रही हैं। ट्विंकल खन्ना ने यह कहकर समीर सरन को चौंका दिया था कि वह विनोद खन्ना की बेटी हैं।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जब पहली बार रिंकी खन्ना से मिलने उनके पति उनके घर आए थे तब उन्होंने एक मजाक किया था, उन्होंने रिंकी खन्ना के पति समीर सरन को पहले बताया कि आपको यह जानना जरूरी है कि हमारे पिता अलग-अलग हैं, मेरे पिता विनोद खन्ना हैं और उसके राजेश खन्ना, इसलिए मैं लंबी हूं और वह नहीं, यह बात सुनकर रिंकी गुस्से से लाल हो गई थी। वहीं समीर सरन के होश उड़ गए थे, लेकिन कुछ ही देर में पता चल गया कि यह सिर्फ एक मजाक था।
पोस्ट में ट्विंकल ने आगे लिखा कि इतनी सारी शरारतों के बावजूद हमारा रिश्ता मजबूत बना हुआ है, जब भी मैं मुश्किल में होती हूं तो वह सबसे पहले मेरे साथ होती है। रिंकी खन्ना के काम की अगर बात करें उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा भी कह दिया और वह इस समय शादीशुदा जीवन बिता रही है और बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। ट्विंकल खन्ना ने भी काफी समय पहले बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ शादी की तो वहीं रिंकी खन्ना ने समीर सरन के साथ शादी की थी।
Twinkle khanna prank with rinke khanna hausband sameer saran as she says my father is vinod khanna