OTT पर छाए ये ट्रेंडिंग शोज
OTT Trending Shows: अगर आप मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर शोज के शौकीन हैं, तो इस वक्त जियो हॉटस्टार आपके लिए कंटेंट का खजाना बना हुआ है। यहां पर कई ऐसे शो ट्रेंड कर रहे हैं, जिन्हें देखकर न केवल आपका वीकेंड बन जाएगा बल्कि आपका मन बार-बार स्क्रीन की तरफ खिंचता चला जाएगा। आप फैमिली के साथ बैठकर आप इन शोज को देखकर एंजॉय कर सकते हैं।
सबसे पहले बात करें कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की तो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का नाम सबसे ऊपर आता है। इस फैमिली रियलिटी शो में हाल ही में ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीत दर्ज की। शो को होस्ट किया कॉमेडियन भारती सिंह ने और इसकी मजेदार थीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सस्पेंस और मिस्ट्री के दीवानों के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नया शो ‘द सोसाइटी’ भी देखने लायक है। इसे मुनव्वर के साथ श्रेया कालरा होस्ट कर रही हैं। ये शो जियो हॉटस्टार पर हाल ही में स्ट्रीम हुआ और अब ये ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
दुनियाभर में लोकप्रिय अमेरिकन शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ भी एक बार फिर भारत में ट्रेंड करने लगा है। इसके सभी 8 सीजन जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं और भारतीय दर्शकों का इसे फिर से भरपूर प्यार मिल रहा है। कोर्टरूम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ एक दमदार ऑप्शन है। वहीं एक्शन और थ्रिलर की तलाश कर रहे दर्शकों के लिए के.के. मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ एक परफेक्ट सीरीज है, जो हाल ही में रिलीज हुई है और तेजी से पॉपुलर हो रही है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान को किस कर चर्चा में आईं मल्लिका शेरावत, अब बिग बॉस 19 से बनाई दूरी
सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘द केरला क्राइम फाइल्स’ एक ऐसी सीरीज है जो हर मोड़ पर दर्शकों को चौंका देती है। इसमें रियलिस्टिक क्राइम एंगल के साथ मिस्ट्री का जबरदस्त फ्यूजन है। इसके अलावा, राम कपूर की नई वेब सीरीज ‘मिस्ट्री’ ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इस शो के हर एपिसोड में एक नया राज होता है, जो आपको अंत तक बांधे रखता है। अगर आप भी इस वीकेंड घर बैठे कुछ शानदार कंटेंट देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर मौजूद ये ट्रेंडिंग शोज़ आपके लिए बेहतरीन चॉइस हैं।