टॉम क्रूज (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टॉम क्रूज का जन्म 3 जुलाई 1962 को हुआ था। वह आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। टॉम ने जिस तरह संघर्षों से लड़ते हुए अपने लिए एक खास मुकाम बनाया, वह दुनियाभर के युवाओं को प्रेरणा देता है। ‘मिशन इम्पॉसिबल’, ‘टॉप गन’ और ‘जैरी मैग्वायर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इस एक्टर की जिंदगी कभी आसान नहीं रही।
न्यूयॉर्क में जन्मे टॉम क्रूज का बचपन गरीबी और संघर्ष से भरा था। उनके पिता हिंसक स्वभाव के थे और अक्सर मारपीट करते थे। महज 11 साल की उम्र में टॉम के माता-पिता अलग हो गए और टॉम ने घर चलाने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करनी शुरू कर दीं। वह एक कट्टर कैथोलिक परिवार से थे और एक समय पर फादर यानी पादरी बनने का सपना भी देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।
जब टॉम 14 साल के थे, तब चर्च के फादर के कमरे से शराब चोरी करते हुए पकड़े गए। इसके बाद उन्हें सेमिनरी स्कूल से निकाल दिया गया और उनका फादर बनने का सपना टूट गया। लेकिन इसी मोड़ पर जिंदगी ने उन्हें एक नया रास्ता दिखाया। एक टीचर की सलाह पर टॉम ने थिएटर क्लास जॉइन की और यहीं से उनका एक्टिंग के प्रति लगाव शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की फैमिली नौकरों के साथ करती है ऐसा व्यवहार, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
टॉम क्रूज को पढ़ाई में दिक्कत होती थी, लेकिन विजुअल लर्निंग के जरिए उन्होंने अभिएक्टिंग की लाइनें याद करना शुरू किया और धीरे-धीरे मंच पर आत्मविश्वास से खड़े होने लगे। साल 1983 में ‘Risky Business’ नाम की फिल्म ने उन्हें पहली बार स्टारडम का स्वाद चखाया। इसके बाद ‘टॉप गन’ ने उन्हें ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने कठिन बचपन, अधूरे सपनों और संघर्षों के बावजूद टॉम क्रूज ने साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी नामुमकिन सपना पूरा किया जा सकता है।