मुंबई: मेट गाला 2024 का आगाज 6 मई को न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट शामिल हुई। आलिया के अलावा 17 साल की एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी पहुंची थी। नितांशी, जिन्हें आपने ‘लापता लेडीज’ में फूल के किरदार में देखा था।
आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से नितांशी की ये तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें एक्ट्रेस मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आ रही थी। इस तस्वीर में नितांशी नार्मल लाल साड़ी, कंधे पर मैरून कलर का शॉल और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए हुए फूल के किरदार में नजर आ रही हैं। नितांशी की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। वह असल में उस इवेंट में गई ही नहीं।
लापता लेडीज के प्रमोशन को और खास बनाने के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर ये फनी पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा कि समय के बगीचे में खिलता हमारा फूल। नितांशी की फोटो देख लोग अब खूब कमेंट कर रहे हैं।
नितांशी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि वहां मत खो जाना फूल। दूसरे यूजर ने लिखा कि नेटफ्लिक्स पर हमारी फूल कुमारी ट्रेंड कर रही हैं। एक अन्य ने लिखा कि हमें तुम पर गर्व है हमारी फूल, वहीं लोग फिल्म की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
लापता लेडीज की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भाई आप सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। ये फिल्म फनी है और थोड़ी इमोशनल भी है। ये फिल्म नारी शक्ति के बारे में है। मेरे लिए यह फिल्म 10/10 है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह फिल्म पसंद आएगी।
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं। ये फिल्म उनका सफर और एडवेंचर खुद को खोजने की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इस पिक्चर को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है। जिसे अब आप घर बैठकर भी देख सकते हैं।
लापता लेडीज में प्रतिभा रंता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं। इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम और दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।