मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इसके अब बुधवार को फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है।
फिल्म का पहला गाना
भैया जी का पहला गाना बाघ का करेजा बुधवार को रिलीज हो चुका है। इस गाने में एक्टर का एक्शन अवतार दिखाई दे रहा है। मनोज बाजपेयी का ये अंदाज इससे पहले कभी नहीं दिखा। सोशल मीडिया पर ‘भैया जी’ का ये गाना आते ही चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
भैया जी का टीजर
भैया जी का हाल ही में धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। टीजर में एक्टर का लुक देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। सामने आए टीजर में एक्टर काफी जबरदस्त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है।
भैया जी के नए गाने को मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है। वहीं डॉ सागर ने इस सॉन्ग के बोल को लिखा है। गाने को देखने पर पता चल रहा है कि किस तरह से मनोज फिल्म में दुश्मनों का खात्मा करते हैं।
जानें कब रिलीज होगी एक्टर की 100वीं फिल्म
विनोद भानूशाली और समीक्षा शैला ओसवाल इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। भैया जी एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। ये फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।