Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वहीं अब विद्युत जामवाल के फैंस के लिए एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है। एक्टर एक बार फिर अपनी वापसी करने जा रहे हैं। एक्टर बतौर प्रोड्यूसर अपनी वापसी कर रहे हैं। जी हां, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ (IB 71) को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टीजर को भी शेयर किया है। 47 सेकंड का ये टीजर बेहद दमदार है। जिसमें विद्युत जामवाल को एक सीक्रेट प्लान बनाते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के टीजर में विद्युत जामवाल के साथ एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीजर में अनुपम खेर विद्युत जामवाल से सवाल करते हुए पूछते हैं कि तुम्हें लगता है कि पाकिस्तान इतना बेवकूफ है।
जिसपर विद्युत कहते हैं कि नहीं सर लेकिन हम उनको बेवकूफ बनाएंगे। फिल्म की कहानी 1971 की वॉर पर इंडियन खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी एजेंसियों के इर्द-गिर्द घूमती है। विद्युत जामवाल ने फिल्म के टीजर को शेयर कर लिखा, “2 दुश्मन देश, 1 शीर्ष गुप्त मिशन, और एक विजयी गुप्त ऑपरेशन! ‘IB 71’, भारत की सबसे गोपनीय कहानी 12 मई को आपके सिनेमाघरों में आ रही है।”
बता दें कि इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद ने टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। ‘आईबी 71’ 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।