एक्टर गुरुचरण सिंह (फाइल फोटो )
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh Missing) लापता हो गए हैं। उनके पिता ने खुद इस बात की पुष्टि की है। गुरुचरण सिंह भारतीय टेलीविजन की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। उन्हें रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। तारक मेहता शो छोड़ने के बाद उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए। गुरुचरण सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय थे और अपनी लाइफ अपडेट साझा करते रहते है, हालांकि चार दिन से उनके तरफ से कोई नया अपडेट नहीं आया है।
आखरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर दिखे थे
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुचरण सिंह को 22 अप्रैल को दिल्ली हवाई अड्डे पर आखिरी बार देखा गया था। वे मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे, लेकिन वह अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे और न ही घर लौटे। उनके घर न पहुंचने से काफी चिंता पैदा हो गई है। गुरुचरण सिंह की उम्र 50 साल है और वो मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हैं। लापता होने के बाद उनका फोन भी बंद आ रहा है।
The father of actor Gurucharan Singh, who featured on the show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah as 'Sodhi', has given a written complaint to the police that his son had left for Mumbai from his residence in Delhi on April 22 and since then he is missing. His father said in the… pic.twitter.com/7nNDpykkmp — ANI (@ANI) April 26, 2024
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
गुरुचरण के पिता ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है, ‘मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 वर्ष, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए हवाई अड्डे पर गया था। वह न ही मुंबई पहुंचा, न ही वह घर लौटा है और उसका फोन नहीं मिल रहा है। वह मानसिक रूप से स्थिर है और हम उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन अब वह लापता है!’