सूर्या की 'रेट्रो' का धमाल
मुंबई: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेट्रो’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के पहले शो से ही थिएटरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं और अधिकांश शो हाउसफुल जा रहे हैं। प्रशंसकों ने सिनेमाघरों के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और अपने चहेते स्टार की फिल्म के लिए पोस्टर्स पर दूध चढ़ाकर पारंपरिक अंदाज़ में उत्सव मनाया।
फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। इस एक्शन-थ्रिलर को मशहूर निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है। यह पहला मौका है जब सूर्या और कार्तिक किसी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आए हैं। दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रिया से साफ है कि यह जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है। ‘रेट्रो’ की कहानी और एक्शन दृश्यों को खास तरीके से फिल्माया गया है।
Terrific opening
Now it’s Suriya’s time
The vintage time
🔥🔥🔥🔥🔥🔥#RetroFDFS #RetroFromToday
— ROB CRUSOE (@unknownCrusoe) May 1, 2025
सूर्या ने इस फिल्म के लिए थाईलैंड में जाकर विशेष मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी, जिससे फिल्म के स्टंट और भी दमदार बन पाए हैं। फिल्म में केचा खम्फाकडी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को सीट से बांधकर रखते हैं। फिल्म की अन्य कास्टिंग भी बेहद मजबूत है। सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा इसमें जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, नासर और प्रकाश राज जैसे अनुभवी कलाकार नजर आते हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री श्रिया सरन का एक खास कैमियो भी फिल्म में देखने को मिलेगा, जिसने दर्शकों को चौंकाया और खुश किया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है, जबकि छायांकन श्रेयस कृष्णा ने किया है। बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल प्रजेंटेशन फिल्म की रेट्रो थीम को खूबसूरती से सामने लाते हैं। गौरतलब है कि सूर्या को इससे पहले ‘कंगुवा’ में देखा गया था, जो एक पीरियड एक्शन ड्रामा थी। वहीं, पूजा हेगड़े इस साल की शुरुआत में शाहिद कपूर के साथ ‘देवा’ में नजर आई थीं। अब ‘रेट्रो’ के साथ दोनों सितारे एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल होते दिख रहे हैं।