
Sunny Leone Mathura New Year Event Cancel (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunny Leone Mathura New Year Event Cancel: एक्ट्रेस सनी लियोनी का नए साल के मौके पर मथुरा के एक लोकल बार में होने वाला कार्यक्रम साधु-संतों के भारी विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है। इस विरोध को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला लिया, हालांकि उन्होंने इस पर सवाल भी उठाए हैं।
हालांकि, उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए। पाठक ने कहा कि लोगों द्वारा गलत सूचनाएं फैलाई गईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनी केवल एक डीजे के तौर पर प्रस्तुति देने आ रही थीं और प्रवेश केवल टिकट के जरिए था। पाठक ने सवाल किया कि सनी लियोनी भारत में हर जगह प्रस्तुति दे रही हैं तो क्या हर जगह उनका विरोध किया जाता है।

सनी लियोनी को 1 जनवरी, 2026 को मथुरा के ‘द ट्रंक बार’ में एक डीजे (डिस्क जॉकी) के तौर पर प्रस्तुति देनी थी। लेकिन स्थानीय साधु-संतों ने इसका कड़ा विरोध किया।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को तुरंत रोकने का अनुरोध किया गया था।
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के दिनेश फलाहारी ने कहा, “भगवान कृष्ण ने यहाँ लीला की थी। संत यहाँ पूजा पाठ करने आते हैं। ऐसे पवित्र स्थान पर सनी लियोनी को एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर कुछ लोग बृज भूमि और सनातन धर्म को बदनाम करना चाहते हैं।” इस धार्मिक विरोध के बाद आयोजकों पर कार्यक्रम रद्द करने का दबाव बढ़ गया था।
Mathura, Uttar Pradesh: The proposed New Year event featuring actress Sunny Leone in the city of Mathura, has been cancelled following widespread opposition Dinesh Sharma Falahaari Maharaj says, “Braj Bhoomi is the land of the penance of the deities. It is here that Lord Krishna… pic.twitter.com/YmFPnSKfrz — IANS (@ians_india) December 30, 2025
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: मुन्नी से मदद मांगेगा ऋतिक, तुलसी को देखकर पिघलेगी मुन्नी, मिहिर को तलाशेगी तुलसी
बढ़ते विरोध को देखते हुए, ‘द ट्रंक बार’ के साझेदार और कार्यक्रम के आयोजक मिथुल पाठक ने इसे निरस्त करने का फैसला लिया।
मिथुल पाठक ने अपने बयान में कहा, “स्थानीय संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने सनी लियोनी का कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय किया है। हम टिकट के पैसे वापस कर रहे हैं।”
बता दें कि सनी लियोनी इस समय एमटीवी स्प्लिट्सविला को होस्ट कर रही हैं, जिसमें करण कुंद्रा उनके को-होस्ट हैं। विरोध के चलते यह न्यू ईयर इवेंट रद्द होने से उनके फैंस निराश हैं।






