नानी के जन्मदिन पर 'द पैराडाइज़' मेकर्स का खास तोहफा
मुंबई: ‘द पैराडाइज’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी धमाल मचाने वाले हैं। अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और बैक-टू-बैक हिट्स के चलते, नानी ने साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस बार वो डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ऐसे में, आज नानी के जन्मदिन के मौके पर ‘द पैराडाइज’ की टीम ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें विश करते हुए फिल्म से जुड़ा एक खास मैसेज भी शेयर किया है।
‘द पैराडाइज’ के मेकर्स ने एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे, नेचुरल स्टार नानी। द पैराडाइज का रॉ स्टेटमेंट आ रहा है 3 मार्च 2025 को। तैयार रहिए एक वाइल्ड राइड के लिए। पोस्टर में मेकर्स ने एक खास मैसेज दिया, जिसमें बताया गया कि द पैराडाइज़ से जुड़ा रॉ स्टेटमेंट जल्दी ही शेयर किया जाएगा। ये अनाउंसमेंट सुनते ही फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
Euphoria on March 3rd. 2025. #THEPARADISE pic.twitter.com/0WdZFOvP01
— Nani (@NameisNani) February 24, 2025
नानी की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और श्रीकांत ओडेला का जबरदस्त डायरेक्शन इस फिल्म को और भी कूल बना रहे हैं। अब इस नए अपडेट के बाद, सबका दिल यही जानने को बेताब है कि 3 मार्च 2025 को फिल्म के बारे में कौन सा बड़ा सरप्राइज आने वाला है। श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही द पैराडाइज को SLV सिनेमास प्रोड्यूस कर रहा है, और ये नानी और श्रीकांत की दूसरी फिल्म है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सबसे ज़्यादा एक्साइटमेंट इस बात का है कि फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज कर रहे हैं, जो अपने धांसू बीट्स और गज़ब की धुनों के लिए जाने जाते हैं। फैंस पहले से ही इस फिल्म को लेकर क्रेज़ी हैं, और सबको उम्मीद है कि इसमें एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगेगा। नानी अपने दमदार परफॉर्मेंस से फिर से सबका दिल जीतने वाले हैं।