Photo Credit- Sonu Sood Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों काफी खुश है। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की सरकार (दुबई) ने गोल्डन वीजा दिया है। जिसको पाकर अभिनेता खुद पर गर्व कर रहे है। कोरोना काल से जरुरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है। सोनू सूद ने कोरोना काल में कई लोगों को उनके घर पहुंचवाया है। अब अभिनेता अपने इस सम्मान के लिए काफी खुश है। उन्होंने अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है।
जिसमें वो गोल्डन वीजा लेते दिखाई दे रहे है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि संयुक्त अरब अमीरात की सरकार से प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने इस सम्मान के लिए मिस नाडा का धन्यवाद कहता हूं। उनके इस पोस्ट पर सब उन्हें बधाई दे रहे है। उनके इस पोस्ट पर फिल्म निर्देशक फराह खान ने भी लिखा कि अब साथ में शॉपिंग करेंगे। उनके इस पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लोग पसंद कर चुके है। अब तक कई स्टार्स गोल्डन वीजा प्राप्त कर चुके है। जिसमें संजय दत्त, बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, सुनील शेट्टी और शाहरुख खान शामिल है।
अगर हम बात करें सोनू सूद के वर्कफ्रंट की तो अभिनेता इस वक्त एमटीवी रोडीज को होस्ट करते नजर आ रहे है। एक्टर आगामी फिल्म पृथ्वीराज में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।