सोमी अली ने याद किए अंदोलन के दिन
Somy Ali film Andolan: एक्ट्रेस सोमी अली ने अपनी 1995 में रिलीज हुई फिल्म अंदोलन की शूटिंग से जुड़ी खास यादें साझा कीं। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सोमी ने बताया कि उस दौर में फिल्मों में गाने और डांस अहम हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन उनके लिए यह सबसे बड़ी चुनौती थी क्योंकि उन्होंने कभी औपचारिक रूप से डांस की ट्रेनिंग नहीं ली थी।
सोमी ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि वह सिर्फ मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान से ही डांस कर पाती थीं, क्योंकि उनसे वह डरती थीं। उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादातर कलाकार बचपन से ही डांस सीखते हैं, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। लेकिन मुझे कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं मिली, इसलिए यह मेरे लिए कठिन था।
एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के गाने दिल तो खोया है यहीं पे कहीं पे की शूटिंग के दौरान वह बेहद नर्वस थीं। उस समय संजय दत्त ने उनकी घबराहट कम करने में बड़ी भूमिका निभाई। सोमी के मुताबिक, संजय उनके पास आए और हंसते हुए कहा कि चिंता मत करो, मैं भी डांस नहीं कर पाता। हम दोनों इसमें खराब हैं, बस रिलैक्स करो और मजा लो। उनकी इस बात ने माहौल हल्का कर दिया और सोमी तुरंत सहज महसूस करने लगीं।
सोमी ने संजय दत्त की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे सच्चा, ईमानदार, नेक और जमीन से जुड़ा स्टार बताया। उन्होंने कहा कि जैसे जैकी श्रॉफ को लोग जग्गू दादा के नाम से जानते हैं और वे जनता के एक्टर हैं, वैसे ही संजय दत्त भी आम लोगों के दिलों के करीब हैं। एक्ट्रेस ने यह भी याद किया कि गाने की शूटिंग के दौरान संजय ने उनसे अमेरिका में बिताए अपने समय के बारे में बातें कीं, जिससे वह जल्दी सहज हो गईं।
ये भी पढ़ें- ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, मंदिर में मनाया गया फिल्म की सफलता का जश्न
सोमी ने संजय दत्त को न सिर्फ एक शानदार को-स्टार, बल्कि एक दयालु और मददगार इंसान बताया। पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एक बार अपने पिता के दोस्त की वजह से संजय दत्त के पिता, एक्टर और नेता सुनील दत्त से मिलने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि ये यादें आज भी मेरे लिए बेहद खास हैं। सोमी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है और प्रशंसक उनकी और संजय दत्त की पुरानी यादों को पढ़कर भावुक हो रहे हैं।