सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिला दर्शकों का प्यार
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है। ट्रेलर ने एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी की झलक दिखाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के कुछ ही दिनों में ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और अपनापन का प्रमाण है।
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए लिखा कि सितारे जमीन पर तो जमीन पर हैं, लेकिन ट्रेलर के लिए आपका प्यार हवा में है। 50 मिलियन व्यूज के लिए शुक्रिया। यह संदेश इस बात को दर्शाता है कि फिल्म ने ट्रेलर के माध्यम से ही एक खास भावनात्मक जुड़ाव बना लिया है। फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना कर रहे हैं, जिन्होंने पहले शुभ मंगल सावधान जैसी सामाजिक संदेश देने वाली हिट फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के जरिए वह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ काम कर रहे हैं और यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहा है, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंढसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। यह कदम इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में सराहनीय पहल है।
ये भी पढ़ें- राशा थडानी ने डेनिम आउटफिट में ढाया कहर, फैंस बोले- उई अम्मा
फिल्म का संगीत मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है, जबकि गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका इस फिल्म के निर्माता हैं। सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर की सफलता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है।