फिल्म 'फाइटर' के स्टार्स का फर्स्ट लुक फोटो (Photo - Instagram)
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का हाल ही में फर्स्ट लुक सामने आया है। वहीं आज मेकर्स ने फिल्म के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। ‘फाइटर’ का टीजर कल यानी 8 दिसंबर को रिलीज होगा।
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर कर टीजर के रिलीज डेट का ऐलान किया है। सिद्धार्थ ने एक्स अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “लॉक्ड। लोडेड। रेडी टू ड्राप ‘फाइटर’ का टीजर कल रिलीज होगा।” फिल्म के टीजर रिलीज डेट की जानकारी होते ही फैंस खुशी से उछल पड़े हैं। वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
Locked. Loaded. Ready to drop. #FighterTeaser tomorrow.#Fighter Forever ??@iHrithik @deepikapadukone @AnilKapoor #KevinVaz @AndhareAjit @itsMamtaA @ramonchibb @ankupande @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Iamksgofficial @Akshay0beroi @viacom18studios @MarflixP @TSeries… pic.twitter.com/OoaENVwJjH
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 7, 2023
फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन पैटी और दीपिका पादुकोण मिन्नी के किरदार में नजर आएंगी, जो स्क्वाड्रन पायलट हैं। वहीं अनिल कपूर फिल्म में रॉकी के रोल में दिखाई देंगे, जो कमांडिंग ऑफिसर हैं। इनके अलावा ‘फाइटर’ में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और आमिर मलिक भी दिखाई देंगे।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।