धोखाधड़ी केस में फंसी शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty Involved in Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के लिए कानूनी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जारी लुकआउट सर्कुलर के कारण शिल्पा शेट्टी को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिल पाई। इसी वजह से उन्होंने अपना लॉस एंजेलिस जाने का प्लान रद्द कर दिया है।
शिल्पा ने यूट्यूब के एक इवेंट में शामिल होने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अनुमति की याचिका दायर की थी। हालांकि, अदालत ने उनकी इस मांग को मंजूरी नहीं दी। सुनवाई के दौरान शिल्पा के वकील ने बताया कि एक्ट्रेस अपनी याचिका फिलहाल वापस ले रही हैं और दिसंबर में जब उन्हें दोबारा विदेश जाना होगा, तब वे नई याचिका दाखिल करेंगी।
इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी में निवेश किए गए 60 करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया। कोठारी का कहना है कि यह राशि बिजनेस में इस्तेमाल की जानी थी, लेकिन इसे निजी खर्चों में लगाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने शुरुआत में पैसे को ‘लोन’ बताया था, लेकिन बाद में टैक्स से बचने के लिए इसे निवेश के रूप में दिखाने की कोशिश की गई। यह मामला पहले जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसके बाद जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई। शिल्पा शेट्टी ने जांच में यह स्वीकार किया था कि उन्हें कंपनी से लगभग चार करोड़ रुपए सेलिब्रिटी फीस के तौर पर मिले थे।
शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि जनवरी 2016 में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, शिकायतकर्ता का कहना है कि शिल्पा ने कंपनी के लिए पर्सनल गारंटी दी थी और बाद में अपने हिस्से की रकम वापस नहीं की। इन आरोपों के चलते दोनों पर लुकआउट सर्कुलर जारी है, जिससे उनकी विदेश यात्राओं पर रोक लग गई है। अदालत से राहत न मिलने के कारण शिल्पा को अब अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को टालना पड़ रहा है। इस पूरे विवाद ने शिल्पा और राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं।