Photo: Instagram
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए सलमान खान ने पहली इस बारे अपनी चुप्पी तोड़ी। वैसे उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जो भी कहा वो लोगों के बीच बहुत ही प्रभावशाली था।
किसी का भाई किसी की जान
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर अभिनेता सलमान खान ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब इस मामले पर पहली बार भाईजान ने अपना मुंह खोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया, ‘आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं। ऐसे में आपको जो धमकियां मिलती हैं, आप उसको कैसे देखते हैं?’ तब इस सवाल के जवाब में बड़े ही दबंगई से सलमान खान के कहा,’मैं इन धमकियों की परवाह नहीं करता। मैं सबका भाई नहीं हूं, किसी का भाई हूं और किसी की जान भी हूं।’ दरअसल इस बयान के जरिए सलमान खान ने एक तीर से दो निशाने साध लिये। उन्होंने अपनी फिल्म ‘भाईजान’ का प्रमोशन भी कर लिया और धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी।
सलमान से नाराज था गैंगस्टर
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस काले हिरन के शिकार के मामले में सलमान खान से नाराज थे। उन्होंने कहा था, ‘अगर सलमान बीकानेर के मंदिर में जाकर माफी मांग लें तो वो उन्हें माफ़ कर देंगे। लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।’
इन फिल्मों में नज़र आएंगे भाईजान
सलमान खान (Salman Khan) बहुत जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे। ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा सलमान खान के पास ‘किक 2’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में हैं जो एक के एक बाद थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है।