सलमान खान ने शेयर की फैमिली याद
Salman Khan Memory: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान सिर्फ एक सफल अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक फैमिली मैन भी हैं, जो अपने माता-पिता और परिवार से गहरा जुड़ाव रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता सलीम खान से जुड़ी एक पुरानी लेकिन दिल छू लेने वाली याद को साझा किया, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया। सलमान खान ने बताया कि उनके पापा सलीम खान की पहली बाइक ट्रायम्फ टाइगर 100 (1956 मॉडल) थी, जिसे उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में 4,800 रुपये में खरीदी थी।
सालों बाद यह बाइक उनके जीवन से दूर हो गई थी, लेकिन सलीम खान हमेशा इसे याद करते रहते थे, खासकर अपने बेटे सोहेल खान से बातचीत में। सलमान खान ने आगे बताया कि सोहेल ने उस बाइक को हैदराबाद के एक कबाड़खाने में ढूंढ निकाला। बाइक बुरी हालत में थी और कई पार्ट्स गायब थे, लेकिन फैमिली के इमोशनल अटैचमेंट को देखते हुए उन्होंने उसे फिर से रिस्टोर करवाया। अब यह बाइक सलमान खान के फार्महाउस में एक खास याद बनकर मौजूद है।
इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 के लॉन्च इवेंट पर, जहां सलमान खान ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने भांजे अरहान और भतीजे निर्वान को बाइक चलाना सिखाया। सलमान खान ने कहा कि हम फार्महाउस में स्टंट्स और बाइकिंग के मज़े लेते थे। कभी-कभी ऐसा होता था कि बाइक का फुटरेस्ट तक जमीन से घिस जाता था।
सलमान खान ने ये भी कहा कि उन्हें अपने पिता से बाइकिंग का शौक विरासत में मिला है और अब वह इसे अगली पीढ़ी में ट्रांसफर कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो सलमान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे, जिसका पहला लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है। इसके अलावा, चर्चा है कि सलमान खान कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ में भी वापसी कर सकते हैं, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने वाली कहानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बेटी के जन्म पर डर गईं ऋचा चड्ढा, बोलीं- भारत में हूं, बंदूक लेनी होगी
सलमान खान का फिल्मी करियर 1980 के दशक के अंत में शुरू हुआ था। उन्होंने 1988 में फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से अभिनय की शुरुआत की, लेकिन 1989 में मैंने प्यार किया से उन्हें बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, उन्होंने हम आपके हैं कौन, करण अर्जुन, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नंबर 1, हम साथ साथ हैं, हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, नो एंट्री, पार्टनर, वांटेड, दबंग, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, दबंग 3, और किसी का भाई किसी की जान जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।