सलमान खान की फटकार के बाद होगा पहला शॉकिंग एलिमिनेशन
Bigg Boss 19 Elimination Twist: ‘बिग बॉस 19’ का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और दुश्मनी हर दिन बदल रही है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है। अब शो अपने दूसरे वीकेंड का वार की तरफ बढ़ रहा है और इसी के साथ पहला एलिमिनेशन भी होने वाला है।
बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। घर से बेघर होने की तलवार इस बार पांच दमदार कंटेस्टेंट्स पर लटक रही है। इनमें तान्या, कुनिका, अमाल, मृदुल और आवेज दरबार शामिल हैं। सभी ने अब तक गेम में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आखिरकार जनता का फैसला ही तय करेगा कि किसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो के बाद फैंस ने अपनी राय देना शुरू कर दी है। ज्यादातर दर्शकों का मानना है कि इस हफ्ते आवेज दरबार शो से बाहर हो सकते हैं। उनकी तुलना में तान्या, कुनिका, अमाल और मृदुल का गेम ज्यादा मजबूत लग रहा है। आवेज उतने एक्टिव और स्ट्रॉन्ग मूव्स के साथ खेलते नहीं दिखे, जितनी उम्मीद उनके फैंस कर रहे थे। यही वजह है कि उन्हें इस हफ्ते कमजोर कंटेस्टेंट माना जा रहा है।
वीकेंड का वार हमेशा से ‘बिग बॉस’ का सबसे धमाकेदार और चौंकाने वाला एपिसोड माना जाता है। इस बार भी होस्ट सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की कड़ी फटकार उसी कंटेस्टेंट को मिलेगी, जिसे आखिरकार बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर पहला एलिमिनेशन किसका होगा।
पहला एलिमिनेशन हमेशा शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई आवेज दरबार को बाहर होना पड़ेगा या फिर कोई और कंटेस्टेंट शॉकिंग तरीके से घर से बेघर कर दिया जाएगा। आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड से ही साफ होगा कि किसका सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाता है और कौन शो में आगे जाने के लिए अपनी पकड़ मजबूत करता है।