सलमान खान की फैमिली नौकरों के साथ करती है ऐसा व्यवहार
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों, स्टारडम और विवादों के लिए नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली और इंसानियत भरे व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान और उनके परिवार का अपने घर के स्टाफ और नौकरों के साथ कैसा बर्ताव होता है? इस पर एक समय खुद सोहेल खान और अरबाज खान ने खुलासा किया था।
एक इंटरव्यू में अरबाज और सोहेल खान ने बताया कि उनके घर में हर इंसान को बराबर समझा जाता है, चाहे वह घर का सदस्य हो, स्टाफ हो या फिर महज़ एक कुरियर डिलीवरी वाला क्यों न हो। इस बातचीत में अरबाज ने कहा कि जो खाना हम खाते हैं, वही खाना हमारे स्टाफ को भी मिलता है। घर में किसी के लिए अलग से खाना नहीं बनाया जाता है। खाने-पीने पर कोई भेदभाव नहीं है।
अरबाज ने एक और दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया कि अगर कोई कुरियर वाला भी खाने के वक्त घर आ जाए, तो उसे भी पूछा जाता है कि खाना खाया या नहीं?’ उसे भी खाना ऑफर किया जाता है। हमारे घर में यही परंपरा रही है कि कोई भी भूखा नहीं जाना चाहिए। इस इंटरव्यू में सोहेल खान ने भी इस सोच को सपोर्ट करते हुए बताया कि उनके माता-पिता, खासकर सलीम खान, हमेशा यह सिखाते आए हैं कि इंसानियत सबसे बड़ी चीज होती है, और हर किसी को सम्मान और प्यार मिलना चाहिए, चाहे उसका सामाजिक दर्जा कुछ भी हो।
ये भी पढ़ें- शनाया कपूर ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- नेगेटिविटी से डरती नहीं, मुझे…
सलमान खान का स्टाफ के प्रति यही रवैया उनके कई वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी देखने को मिलता है, जहाँ वो अपने ड्राइवर, बॉडीगार्ड या किचन स्टाफ के साथ मस्ती करते और समान व्यवहार करते नजर आते हैं। इस तरह के उदाहरण साबित करते हैं कि बॉलीवुड का टाइगर असल ज़िंदगी में भी दिलवाला है। उनकी फैमिली की सोच सिर्फ एक सुपरस्टार की छवि नहीं, बल्कि संस्कारों और परिवार की असल परवरिश को दिखाती है।