सलीम खान (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: फिल्ममेकर सलीम खान आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे है। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को इन्दौर में हुआ था। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सलीम खान ने कई बेहतरीन फिल्में दी है। सलीम खान के तीनों बेटे, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। सलमान खान अपने पिता के काफी करीब है।
सलमान आज भी अपने पिता से बेहद डरते है। वह बगैर पिता की सहमति के कोई काम नहीं करते। कुछ समय पहले सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आये थे। इस दौरान सलमान ने अपने बचपन का एक किस्सा सबके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि बचपन में कैसे उनके पिता ने उनकी सजा अपने सिर ले ली थी।
सलमान खान ने बताया था कि एक दिन, मेरे पिता काम से वापस लौट रहे थे। तभी उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़े देखा। वह मेरे पास आए और पूछा कि अब तुमने क्या कर दिया है? मैंने कहा, कुछ नहीं डैडी, मैं नहीं जानता। प्रिंसिपल आए और मुझे क्लास के बाहर फ्लैगपॉल के नीचे खड़े होने के लिए कहा। पूरा दिन हो गया मैं तबसे यहीं खड़ा हूं।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन की मां जया ऐश्वर्या राय को नहीं मानती हैं अपनी बेटी
सलमान ने आगे बताया कि, मेरे पिता प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि मेरे बेटे को सजा क्यों दी है? तब प्रिंसिपल ने कहा कि इसने स्कूल फीस नहीं भरी है। मेरे पिता ने कहा कि फीस उसे नहीं मुझे भरनी है। इसलिए आपको इसे क्लास में रखना चाहिए। अभी मेरे पास पैसे कम हैं। लेकिन, कुछ दिनों में मैं इसकी स्कूल की पूरी फीस भर दूंगा। हालांकि, आपको सजा देनी है तो आप मुझे दें। तब मेरे पिता फ्लैगपॉल के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।
बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में सलमान ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें इस इंडस्ट्री में आने के लिए मदद करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने अपने पिता सलीम खान से कहा था कि उनसे मिलने कितने निर्माता निर्देशक आते रहते हैं, लेकिन वह उनका नाम क्यों नहीं देते। इस पर सलीम खान ने कहा था कि अगर तुम में कोई बात होगी तो वह खुद ही देखकर तुम्हें अपनी फिल्मों में लेंगे। यह सब दर्शकों के हाथ में होता है। वह किसे खारिज कर देंगे और किसे स्वीकार करेंगे।