मुंबई: फ्रांस के कांस शहर में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो चुका है। इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की स्क्रीनिंग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में 22 और 23 मई को अलेक्जेंड्रे के थिएटर में और 24 मई को रायमू हॉल में प्रदर्शित किया जाएगा।
ऋचा चड्ढा ने जाहिर की खुशी
इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा कि गर्ल्स विल बी गर्ल्स को टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव के लिए चुना जाना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दुनिया भर में लोग हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और ऐसे में इन प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन देखना हमारे लिए खुशी की बात है।
एक्टर बोले- सपने के सच होने जैसा है
अली फजल ने कहा कि टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव में फिल्म का शामिल होना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम इसके लिए काफी रोमांचित हैं। यह फिल्म हमारे लिए एक कड़ी मेहनत रही है। फिल्म का टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव में चुना जाना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।
कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ये स्टार
इस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी से लेकर ऐश्वर्या राय ग्रैंड एंट्री लीं। कियारा के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने इस रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने लाल परी बनकर रेड कारपेट पर कहर ढाया। शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने हाल ही में ऑफ शोल्डर गाउन में रेड कारपेट अपना जलवा बिखेरा। इससे पहले दीप्ति सधवानी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री ली थीं। अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का इंतजार फैंस कर रहे हैं।