रवि किशन की फिटनेस
मुंबई: अभिनेता और राजनेता रवि किशन 55 साल की उम्र में अपनी दमदार फिटनेस और लुक से सबको हैरान कर रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक छा चुके रवि किशन अब अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका नया पंजाबी लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है।
फिल्म में उनका किरदार राजा नाम का होगा, जो एक पंजाबी शख्स है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी बॉडी और फिटनेस देखकर लोग दंग रह गए हैं। यूजर्स ने उन्हें सलमान भाई जैसा लुक बताया। कई फैंस ने कमेंट किया कि सलमान पाजी की याद आ गई तो किसी ने लिखा कि रियल आईडी से आओ सलमान भाई।
रवि किशन की फिटनेस ही नहीं, उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी युवाओं को अट्रैक्टिव करता है। चाहे ट्रडिशनल हो या मॉडर्न आउटफिट, वह हर लुक में कमाल लगते हैं। वह इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स रखते हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। एक्टर का करियर भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने 1992 में हिंदी फिल्म ‘गिरफ्त’ से शुरुआत की थी। इसके बाद वह तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दिए। साल 2014 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘रेस गुर्रम’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी ने मांगा बैग, कीमत सुनते ही उड़ गए एक्टर के होश
हाल ही में वह बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे और ‘सिंघम अगेन’ में होम मिनिस्टर का रोल निभाया था। वहीं फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक पुलिसवाले के किरदार से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। रवि किशन ने टीवी में भी काम किया है। उन्हें 2002 के शो ‘हेलो इंस्पेक्टर’ में इंस्पेक्टर के रोल में देखा गया था। साथ ही अब वे ओटीटी पर भी छाए हुए हैं, जहां वे एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपये की फीस लेते हैं।