रणबीर कपूर और विक्की कौशल की ‘लव एंड वॉर’ लुक हुआ वायरल
मुंबई: संजय लीला भंसाली की मास्टरपीस फिल्म लव एंड वॉर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही लव एंड वॉर में तीन दमदार कलाकार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नज़र आने वाले हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है।
नेटिजन्स हाल ही में ने एक सैलून में रणबीर और विक्की की मूंछों वाले पोस्टर देखे, जिसे देखकर फैन्स क्रेज़ी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लव एंड वॉर को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है। यूज़र्स बता रहे हैं कि उन्होंने ये पोस्टर कहां देखा और कैसे अचानक उनकी नजर इसपर पड़ी। साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि अब तो फिल्म का इंतजार करना और भी मुश्किल हो गया है।
Walked past this salon today and saw Ranbir Kapoor with a full vintage moustache on their wall??
Vicky too?? Like—what’s happening?!#SanjayLeelaBhansali hasn’t even dropped a frame and the vibe is already immaculate #LoveAndWar pic.twitter.com/Jqx0mLZeML — Anurag (@LekhakAnurag) May 29, 2025
एक यूजर ने लिखा कि आज एक सैलून के पास से गुज़रा और देखा कि वहां की दीवार पर रणबीर कपूर की फोटो लगी है। पूरी विंटेज मूंछों में। विक्की की भी। मतलब ये क्या चल रहा है। संजय लीला भंसाली ने अभी तो एक भी झलक नहीं दिखाई और माहौल पहले से ही कमाल का है। एक और फैन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि बस एक सैलून के पास से गुजर रहा था और रणबीर कपूर और विक्की कौशल के तीखे मूंछ वाले पोस्टर देख लिए इंतजार करो। क्या ये उनके लुक का इशारा है। क्योंकि ये सच में संजय लीला भंसाली वाला मूड दे रहा है। लव एंड वॉर तो धीरे-धीरे चल ही रहा है।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने खास अंदाज में परेश रावल को दी जन्मदिन की बधाई
एक फैन ने बताया कि बस यूं ही एक सैलून में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के लुक वाले पोस्टर देख लिए मूंछें, पुरानी जमाने की शान, सब कुछ भंसाली ने अभी तक कोई टीजर रिलीज़ नहीं किया और हम पहले ही मूड में आ गए हैं। लव एंड वॉर बहुत जबरदस्त होने वाला है। एक फैन ने ट्वीट किया कि अभी-अभी एक रैंडम सैलून की दीवार पर SLB बॉयज को फुल ग्लैम मोड में क्यों देख लिया?? रणबीर, विक्की मूंछें, मिस्ट्री, मूड लव एंड वॉर का ये बिल्ड-अप चुपचाप होकर भी कितना ज़ोरदार है।