Photo - iamelnaaz/Insta
हैदराबाद : बीते मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) में इफ्तार पार्टी (Iftaar Party) का आयोजन किया गया था। जिसमें तेलुगू सिनेमा के कई स्टार्स ने शिरकत किया था। इस पार्टी में ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण (Ram Charan) और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjun) के अलावा कई अन्य सेलेब्स भी पहुंचे थे। इस शानदार पार्टी में ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज की ईरानी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) भी शामिल हुई थीं।
इस इफ्तार पार्टी की तस्वीरों को एलनाज नौरोजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें वो राम चरण, नागार्जुन और कई अन्य बड़ी हस्तियों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस पीच कलर की ड्रेस में बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं राम चरण शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं।
वहीं नागार्जुन भी शर्ट और पैंट में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर कर एलनाज नौरोजी ने कैप्शन में लिखा, “इफ्तार पार्टी हैदराबादी स्टाइल में इतने लंबे समय के बाद आप सभी अद्भुत लोगों से मिलना अच्छा रहा, मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद।” बता दें कि अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे फैंस से लेकर सेलेब्स तक लाइक करते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मालूम हो कि बीते रविवार को मुंबई में एक होटल में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) और जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) ने इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया था। जिसमें हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी। इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान से लेकर शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, इमरान हाशमी, भारती सिंह, प्रीति जिंटा, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन सहित कई सितारे शामिल हुए थे।