Photo- Instagram
मुंबई : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का सेकंड ग्रैंड फिनाले (Second Grand Finale) एपिसोड (Episode) अपने दर्शकों (Viewers) के लिए काफी खुशियां लेकर आ रहा है। आज रात होगा मस्ती भरा हंगामा। शो (Show) में एक्स सीजन (Ex Season) बिग बॉस के विजेता (Winner) और बिग बॉस 15 के एक्स प्रतियोगी दिखाई देंगे। इस एपिसोड में राखी सावंत और उनके पति रितेश सिंह भी नजर आएंगे। रितेश और राखी सावंत के इस शो में आने का मतलब खूब मस्ती और मनोरंजन होगा। फिनाले एपिसोड में इनके परफॉरमेंस से सभी को खूब हंसी आई।
एपिसोड में राखी सावंत शो के एक्स विनर्स को चुनौती देती नजर आती है। जिसमें रुबीना दिलैक और राखी सावंत के बीच डांस चैलेंज हुआ। ‘चिकनी चमेली’ गाने पर रुबीना और राखी एक बेटर डांस परफॉरमेंस करके सबको खुश कर देती है। इनके बाद गौहर खान और राजीव अदातिया के बीच डांस चैलेंज होता है। जिसमें सलमान खान गौहर खान को बेस्ट डांसर बताते है। इसके बाद आते है रितेश सिंह और गौतम गुलाटी जिनको पोल डांस करना है। गौतम गुलाटी एक टैलेंटेड एक्टर और डांसर है। अब इनके सामने रितेश सिंह कितने स्टेप्स दिखाएंगे।
लेकिन कर भी क्या सकते है, आखिर चैलेंज को भी पूरा करना है। जिसके कारण रितेश ने भी पोल डांस किया। लेकिन, ये क्या उन्होंने तो पोल डांस से सीधा नागिन डांस का रूप ले लिया। उनके इस तरह से जमीन पर लेटकर ठुमकते हुए देख सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। बिग बॉस 15 के अब सिर्फ 5 फाइनल कंटेस्टेंट्स बचे है- निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी। खबरों के मुताबिक, निशांत भट्ट ने 10 लाख का ब्रीफकेस लिया है और रेस से बाहर होने का फैसला किया है। बाकी के 4 कंटेस्टेंट्स में शमिता और तेजस्वी को टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बताया जा रहा है। अब लोगों को सिर्फ इसका इंतजार है, की वो कौन होगा जो बिग बॉस 15 का विनर होगा, जो आज (रविवार) रात को ही पता चलेगा।