पत्रकार के सवालों पर भड़के राजपाल यादव (फोटो सोर्स-एक्स)
उत्तर प्रदेश: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव के अलावा कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में भी एक बार फिर राजपाल यादव छोटा पंडित के रोल में नजर आ रहे हैं। उनके इस किरदार ने फैंस को खूब हंसाया। दिवाली के वीडियो के बाद फिर से एक बार राजपाल यादव विवादों के घिर गए। इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पत्रकार राजपाल से सवाल पूछते हैं, जिस पर एक्टर पत्रकार का कैमरा फेंक देते हैं। जानिए पूरा मामला…
लोगों को हंसाने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आखिर इतना क्यों भड़क गए? फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में पहुंचे थे, जहां एक पत्रकार के सवाल पर उनको इतना गुस्सा आ गया कि सवाल पूछ रहे पत्रकार के मोबाइल फोन पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन… pic.twitter.com/Gj7vCRTxEB — Zameer Ahmad (@zameerahmad_lmp) November 2, 2024
हाल ही में राजपाल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिल पहुंचे थे। इस दौरान राजपाल का मूड काफी खराब नजर आ रहा था। एक पत्रकार ने उनसे पूछा आपकी आने वाली फिल्म कौन-सी है। जवाब में राजपाल ने कहा, हर डेढ़ में एक फिल्म देखने को मिलेगी। इस पर पत्रकार आगे पूछते हैं, हाल ही में दिवाली पर आपका एक बयान आया था। पत्रकार के सवाल पूछते ही राजपाल ने उनके हाथ से कैमरा छीनकर बंद कर दिया। उनका ये एक्शन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। उनकी ये हरकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी देखें-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को बंगाली गीत ‘एकला चलो रे’ का मजाक बनाना पड़ा भारी, मिली केस करने की धमकी
इससे पहले एक्टर ने दिवाली पर पटाखे ना जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था इससे जानवरों को परेशानी होती है और वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। वहीं, इस बयान से एक दिन पहले वो चिकन बिरयानी खाते दिख रहे थे। जानवरों को बचाने और उनकी तकलीफ पर बात करने वाले राजपाल को चिकन वाली बिरयानी खाता देख फैंस उन पर खूब भड़के और उन्हें लताड़ भी लगाई। इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में एक्टर ने कहा, ‘मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा किसी की खुशियों को कम करने का इरादा नहीं था। दिवाली खुशियों का त्योहार है। चलिए इसे मिलकर मनाए।’