राजकुमार राव की मालिक का पहला मोशन पोस्टर जारी
मुंबई: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता राजकुमार राव अब एक्शन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म मालिक का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसमें उनका अब तक का सबसे इंटेंस और खतरनाक अवतार देखने को मिला है। यह पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
मालिक एक एक्शन एंटरटेनर है जिसमें राजकुमार राव पहली बार एक क्रूर गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर अंडरवर्ल्ड की एक काली, हिंसक और सस्पेंस से भरी दुनिया की झलक दिखाता है, जहां शक्ति, महत्वाकांक्षा और अस्तित्व की जंग है। मोशन पोस्टर में राजकुमार राव का अंदाज न सिर्फ अलग है, बल्कि बेहद डरावना और प्रभावशाली भी है।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं पुलकित, जिन्हें गंभीर और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। निर्माता और निर्देशक की इस जोड़ी ने पहले भी दर्शकों को कंटेंट-ड्रिवन और मनोरंजक फिल्में दी हैं, जिससे मालिक से भी काफी उम्मीदें बंध गई हैं। मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- रामायण फिल्म में टीवी के महादेव मोहित रैना की एंट्री, निभाएंगे भगवान शिव का किरदार
मालिक ने पोस्टर और टीजर के जरिए पहले ही दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है। राजकुमार राव अब तक अपने गंभीर, संवेदनशील और कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन मालिक उनके करियर की दिशा को एक नई ऊंचाई देने वाली साबित हो सकती है। एक्शन और इमोशन के इस नए संगम में उनका यह अवतार फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। मालिक के टीजर ने यह तो साफ कर दिया है कि फिल्म केवल एक गैंगस्टर ड्रामा नहीं, बल्कि यह एक आदमी की सत्ता और अस्तित्व की लड़ाई को दिखाने वाली एक थ्रिलिंग जर्नी है।