राजामौली पर गंभीर आरोप, दोस्त ने बताया औरत के लिए बर्बाद किया मेरा करियर
Rajamouli Friend Srinivas Rao: सिनेमा जगत में राजामौली किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजामौली ने बाहुबली और RRR जैसी बड़ी फिल्में दी हैं और वह इस समय महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म बना रहे हैं। उन पर एक शख्स ने आरोप लगाया है एक औरत के चलते एसएस राजामौली ने उनका करियर बर्बाद कर दिया और दोस्ती का गला घोंट दिया है। आइए जानते हैं क्या है मामला।
श्रीनिवास राव नाम के एक शख्स ने एसएस राजामौली पर गंभीर आरोप लगाया है और बताया है कि वह उन्हें 1990 से जानते हैं अपने वीडियो में श्रीनिवास राव ने दावा किया है कि मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। राजामौली की वजह से मैं 55 साल से सिंगल हूं। हमने यामाडोंगा में साथ काम किया लेकिन एक औरत के चक्कर में पड़कर राजामौली ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। वीडियो में शख्स ने कहा कि वह निराश महसूस करते हैं। उन्होंने वीडियो में यह दावा किया कि राजामौली ने उन्हें बहुत परेशान किया है। साथ ही श्रीनिवास राव ने यह भी कहा कि उनके पास इस दावों का कोई सबूत मौजूद नहीं है और वह अपनी जान लेने के बारे में सोच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Sikandar Teaser: सलमान खान की सिकंदर के टीजर देख बोले फैंस आ गयी साल की सबसे बड़ी फिल्म
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई को समर्पित है सलमान खान की सिकंदर का डायलॉग!
इस मामले पर अभी राजामौली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि उनके टीम की तरफ से या फिर उनकी तरफ से इस मामले में क्या बयान सामने आता है। पीड़ित शख्स ने दावा किया है कि लव ट्रायंगल का मामला था जिसके कारण उनकी पुरानी दोस्ती टूट गई। श्रीनिवास राव के दावे के बाद अब लोगों को राजामौली के प्रतिक्रिया का इंतजार है। देखना यह होगा कि वह इस विषय पर क्या बयान देते हैं।