परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज
Param Sundari Trailer: मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान ने अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तुषार जलोटा निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह प्रेम कहानी भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक सीमाओं से परे जाकर प्यार का जश्न मनाने का दावा करती है।
परम सुंदरी की शूटिंग केरल के मनमोहक लोकेशनों पर की गई है। ट्रेलर में मानसून से भीगी सड़कें, बैकवॉटर पर रोमांटिक बाइक राइड्स और सदियों पुराने चर्चों के खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं। एक सीन दर्शकों को शाहरुख–काजोल की सदाबहार रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाता है। जाह्नवी कपूर ने फिल्म में ‘सुंदरी’ का किरदार निभाया है, जो अपनी सादगी और गरिमा के लिए जानी जाती है।
जाह्नवी कपूर ने कहा कि सुंदरी मेरे लिए बेहद खास है। उसके व्यक्तित्व में एक शांत ताकत और अपनी जड़ों के प्रति गहरा प्रेम है, जिससे मैं अपनी दक्षिण भारतीय विरासत के जरिए जुड़ पाती हूं। केरल में शूटिंग के दौरान मुझे उससे गहरा भावनात्मक संबंध महसूस हुआ। सिद्धार्थ ‘परम’ के किरदार में एक दिलदार दिल्ली बॉय और पंजाबी मुंडा दोनों की छवि लेकर आते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि परम सुंदरी के साथ मैं उस तरह के रोमांस में लौट रहा हूं, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ, लेकिन इसे एक नए और रिलेटेबल अंदाज में पेश कर रहे हैं। केरल की खूबसूरती ने कहानी को और भी खास बना दिया। निर्देशक तुषार जलोटा के अनुसार, यह फिल्म दो अलग दुनिया के मिलने और उससे कुछ खूबसूरत बनने की कहानी है।
ये भी पढ़ें- भाग्यश्री ने कनाडा में लिया अमृतसरी कुल्चे का स्वाद, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
तुषार जलोटा ने कहा कि केरल ने हमें एक कालातीत विजुअल पैलेट दिया, और कहानी में भावनात्मक गहराई है। ट्रेलर सिर्फ एक झलक है, पूरी फिल्म और भी ज्यादा अनुभव कराएगी। सचिन–जिगर का संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के बोल पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का गाना ‘पर्देसिया’ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और ‘भीगी साड़ी’ सॉन्ग ने रोमांस का तापमान और बढ़ा दिया है।