Photo - Instagram
मुंबई : पंजाबी सिनेमा (Punjabi Cinema) की मशहूर (Famous) एक्ट्रेस (Actress) सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस वक्त जो खबर सामने आई है। वो बेहद हैरान कर देने वाली है। जिससे यह साबित होता है कि उनकी दीवानगी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि सरहद पार पाकिस्तान (Pakistan) में भी है।
दरअसल, सोनम बाजवा के एक पाकिस्तानी फैन ने अपने हाथ पर एक्ट्रेस के नाम का टैटू बनवाया है। जिसके तस्वीर को फैंस ने खुद अपने ट्विटर हैंडल @TabassumDanish से शेयर किया है। जिसमें फैन एक कार में बैठा नजर आ रहा है। जिसके बाइसेप पर एक्ट्रेस के नाम का टैटू साफ नजर आ रहा है। जिसे देखकर सोनम बाजवा भी हैरान हैं। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, “क्या, मुझे इसे पहले प्रोसेस करने दें।”
गौरतलब है कि एक्ट्रेस सोनम बाजवा हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनके ‘द एंटरटेनर्स शो’ के लिए यूएस ट्रिप पर गई थी।
इस ट्रिप के दौरान सोनम बाजवा ने स्टेज पर कई परफॉर्मेंस भी दिए। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। फिलहाल, सोनम बाजवा इंडिया वापस लौट आई हैं। वो इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।