Photo - faroutakhtar/Insta
मुंबई : एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था। वहीं अब इस फिल्म की तीसरी किस्त रिलीज होने में अब महज 10 दिन और बाकी है। इसी बीच आज, सोमवार को मेकर्स ने ‘फुकरे 3’ का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसे मेकर्स ने ‘अनलॉक द मैडनेस’ नाम दिया है।
फिल्म का यह नया प्रोमो वीडियो एक्सेल मूवीज के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्ट्रीम हो रहा है। प्रोमो में अनलिमिटेड फुकरापंती की झलक देखने को मिल रही है। फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में एक बार फिर चूचा, हनी, लाली, पंडित जी और भोली पंजाबन एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने आ रहे हैं।
‘फुकरे 3’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और वरुण शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘फुकरे 3’ 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।