नेटफ्लिक्स बना अगस्त का एंटरटेनमेंट हब
August OTT Release Films: अगर आप भी अपने वीक की प्लानिंग नेटफ्लिक्स के साथ करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज के लिए। 1 अगस्त से 8 अगस्त तक नेटफ्लिक्स पर रोमांस, मिस्ट्री, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कई नए शो और फिल्में आने वाली हैं, जो आपके ओटीटी एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देंगी। आइए जानते हैं इन खास 5 शो और फिल्मों के बारे में जो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहे हैं।
नेटफ्लिक्स का पॉपुलर रियलिटी डेटिंग शो ‘Perfect Match’ एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने लौट रहा है। सीजन 3 का पहला एपिसोड 1 अगस्त को स्ट्रीम होगा, जिसमें नए कंटेस्टेंट्स प्यार की तलाश में खेल और रोमांस के कॉम्बो से गुजरते नजर आएंगे। इसी दिन रिलीज हो रही है रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘My Oxford Year’, जिसमें एक लड़की अपने सपनों की यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाती है, लेकिन वहां उसे प्यार और करियर के बीच एक मुश्किल फैसला लेना पड़ता है। दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ यह फिल्म यंग ऑडियंस को जरूर पसंद आएगी।
2 अगस्त को आ रहा है कोरियन ड्रामा ‘Beyond the Bar’, जिसकी कहानी एक नए वकील की जिंदगी पर आधारित है। इस युवा लॉयर की कोशिशें, संघर्ष और कोर्टरूम ड्रामे को बड़े ही संवेदनशील तरीके से पेश किया गया है। जिस शो का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, वह अब लौट आया है। वेंस्डे सीजन 2, दो भागों में रिलीज होगा और इसका पहला पार्ट 8 अगस्त को आएगा। इस बार भी वेंस्डे एडम्स अपनी रहस्यमयी दुनिया और नेवरमोर अकैडमी के खतरों का सामना करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बिग बॉस 19’ का टीजर जारी, बोले- अबकी बार घरवालों की सरकार
मिर्जापुर और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता राजेश तैलांग आने वाले दिनों में वेब सीरीज बकैती में नजर आएंगे। ये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे 1 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूखी अपकमिंग ओटीटी शो का नाम पति पत्नी और पंगा है। जिसमें टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल एंट्री लेते हुए नजर आएंगे। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
सच्ची घटना पर आधारित स्टोलेन: हाइस्ट ऑफ सेंचुरी सीरीज 2003 में अर्जेंटीना में हुई एक ऐतिहासिक चोरी की कहानी है। ‘Stolen: Heist of the Century’ उन दर्शकों के लिए है जो रियल क्राइम और थ्रिल पसंद करते हैं। नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त से 8 अगस्त तक एंटरटेनमेंट की महाडोज मिलने वाली है। आप घर बैठे ओटीटी पर इन शोज का मजा उठा सकते हैं।