ईशा कोप्पिकर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Isha Koppikar Birthday Special Story: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई के एक कोंकणी परिवार में हुआ था। ईशा कोप्पिकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। ईशा के परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर थे और शुरू में एक्ट्रेस भी डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी रुचि मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर बढ़ गई।
ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म चंद्रलेखा की शूटिंग के दौरान उन्हें सीन के लिए एक्टर नागार्जुन से पूरे 14 बार थप्पड़ खाना पड़ा था। ईशा ने बताया कि फिल्म के एक गुस्से वाले सीन में उन्हें नागार्जुन से थप्पड़ खाना था। पहले जब नागार्जुन ने हल्के से थप्पड़ मारा तो उनके चेहरे पर वह गुस्से वाला भाव नहीं आ सका, जिसकी डायरेक्टर को जरूरत थी। इस पर ईशा ने खुद नागार्जुन से कहा कि उन्हें असली थप्पड़ मारे जाएं ताकि वह किरदार में ढल सकें।
नागार्जुन शुरू में झिझके, लेकिन ईशा के बार-बार कहने पर उन्होंने थप्पड़ मारा। इसके बाद सीन कई बार रिटेक हुआ और आखिरकार ईशा को 14 थप्पड़ खाने पड़े। ईशा ने बताया कि इतने थप्पड़ खाने के बाद उनके चेहरे पर निशान पड़ गए थे। शूटिंग खत्म होने के बाद नागार्जुन उनके पास आए और माफी मांगी। इस पर ईशा ने कहा कि आप क्यों सॉरी बोल रहे हो? मैंने ही कहा था कि मुझे थप्पड़ मारो।
ईशा ने मुस्कुराते हुए आगे कहा कि यह उनका एक ऐसा अनुभव है जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं। हालांकि अब वह तय कर चुकी हैं कि भविष्य में किसी फिल्म के लिए असली थप्पड़ कभी नहीं खाएंगी। चंद्रलेखा ईशा की तेलुगु सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म थी। इसका निर्देशन कृष्णा वामसी ने किया था और इसमें नागार्जुन, राम्या कृष्णन, मुरली मोहन और तनिकेला भरानी जैसे कलाकार थे। यह फिल्म मलयालम फिल्म चंद्रलेखा का रीमेक थी।
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा से जुड़े लेन-देन पर बिपाशा, नेहा और एकता से मांगी डिटेल्स, EOW करेगी पूछताछ
बॉलीवुड में असली पहचान ईशा कोप्पिकर को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ के गाने ‘खल्लास’ से मिली। यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि उन्हें ‘खल्लास गर्ल’ का टैग दिया गया। इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाए और अपनी एक्टिंग के लिए सराहना भी पाई। हालांकि, उनका करियर हमेशा चमकदार नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। हाल ही में उन्हें 2024 की साइंस-फिक्शन फिल्म आयालान में देखा गया था, जिसमें उनके साथ शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह नजर आए।