Malaika Arora Salman Khan Ex Girlfriend Iulia Vantur Hug Video Goes Viral
यूलिया वंतूर ने मलाइका अरोड़ा को लगाया गले, दोनों की बॉन्डिंग का वीडियो वायरल
Malaika Arora-Iulia Vantur: फैशन इवेंट में मलाइका अरोड़ा और यूलिया वंतूर की अनएक्सपेक्टेड मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया है। यूलिया ने बैकस्टेज मलाइका को गले लगाया और दोनों ने कुछ देर बातचीत की।
Malaika Arora hugged Iulia Vantur: बॉलीवुड की ग्लैमरस दीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने शानदार रैंप वॉक और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार रात हुए फैशन इवेंट में 52 साल की मलाइका ने रेड डिजाइनर गाउन पहनकर ऐसा जलवा बिखेरा कि सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब चर्चा हो रही है। उनकी ग्रेस, पॉश्चर और कॉन्फिडेंस ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया।
लेकिन यह रात सिर्फ उनके रैंप वॉक की वजह से ही सुर्खियों में नहीं रही। बैकस्टेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका की मुलाकात सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से होती दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक यूलिया सामने आती हैं तो मलाइका पहले चौंक जाती हैं, फिर यूलिया उन्हें प्यार से गले लगाती हैं। दोनों कुछ मिनट तक बातचीत भी करती नजर आईं।
फैंस के लिए यह मुलाकात इसलिए ज्यादा दिलचस्प रही क्योंकि मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से तलाक होने के बाद खान परिवार से अब ज्यादा नजदीकी नहीं दिखती। ऐसे में यूलिया और मलाइका की दोस्ताना मुलाकात देखकर लोग हैरान भी हुए और खुश भी। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार रही। किसी ने दोनों को सिस्टर वाइब्स कहा, तो कई फैंस ने हार्ट इमोजी बनाकर उनकी बॉन्डिंग को सराहा। वहीं कुछ ने मजाक में लिखा कि ये तो ट्विस्ट है।
मलाइका अरोड़ा के लुक की भी खूब तारीफ हुई। रेड ड्रेस में उनका फैशन स्टेटमेंट और फिटनेस ने फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। यूलिया वंतूर भी इस इवेंट में बेहद एलीगेंट अवतार में नजर आईं। बैकस्टेज का यह वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस दोनों की इस अनएक्सपेक्टेड मुलाकात को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुल मिलाकर, मलाइका का रैंप वॉक और यूलिया से उनकी मुलाकात ने इस फैशन नाइट को खास बना दिया।
Malaika arora salman khan ex girlfriend iulia vantur hug video goes viral