मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) धर्मा परिवार में 3 नए सदस्यों को शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। करण ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी हैं। करण जौहर ने आज सुबह ठीक 10 बजे इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ (Bedhadak) का ऐलान करते हुए। लक्ष्य (Lakshya), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और गुरफतेह (Gurfateh Pirzada) का पोस्टर शेयर किया है।
‘बेधड़क’ फिल्म का फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘लगता है कि आपका दिल उतनी ही आसानी से पिघल जाएगा, जितनी खूबसूरत उनकी मुस्कान होगी। पेश है @itslakshya को #Bedhadak में करण के रूप में। भावनाओं के उस्ताद शशांक खेतान (Shashank Khaitan) द्वारा निर्देशित!’ इसके बाद निर्माता ने शनाया कपूर का पोस्टर जारी कर लिखा- ‘फिल्म में निमृत के रूप में @ shanayakapoor02 होगी।’ गुरफतेह पीरजादा का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने उनका भी परिचय दिया।
लक्ष्य (Lakshya), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और गुरफतेह (Gurfateh Pirzada) को बॉलीवुड में लॉन्च करने से पहले करण सफलता पूर्वक आलिया भट्ट, वरुण धवन और जान्हवी कपूर जैसी चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं। यह सभी कलाकार अपने करियर में आसमान छू रहे हैं।