मुंबई: केजीएफ स्टार यश नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। रणबीर कपूर की इस फिल्म में यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। यश को लेकर नई अपडेट यह है कि उन्हें बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट यश को बॉलीवुड में लाना चाहती है। इसे लेकर दोनों स्टार्स के बीच बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। यश खुद कई बार शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, इस मामले में शाहरुख भी सोच-समझकर फैसला लेना चाहते हैं, ताकि दर्शकों को निराशा न हो।
यश के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वो फिलहाल KGF के अगले पार्ट और रामायण की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन वो इस स्पीड को और बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा वो अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ में व्यस्त हैं। फिल्म में अभिनेता एक एंटी-हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, यह पता चला है कि गीतू मोहनदास फिल्म का निर्देशन करेंगे, बाकी कलाकारों का विवरण अभी भी गुप्त है। खबर है कि फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर करीना कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा है।