कार्तिक आर्यन (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर साल 1990 में ग्वालियर में हुआ था। कार्तिक आर्यन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी है। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी और मां माला तिवारी दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। कार्तिक की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल और किड्डी स्कूल से हुई है। वहीं, उन्होंने मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
कार्तिक बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने काफी मेहनत भी की। एक्टर बनने का सपना लेकर कार्तिक मुंबई आ गए और उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया। कार्तिक रोज ऑडिशन देने जाया करते थे।लेकिन, उनके हाथ सफलता नहीं लगी। इसलिए उन्होंने तय किया कि वह पहले किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स करेंगे।
कार्तिक आर्यन ने क्रिएटिंग कैरेक्टर एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया और साथ ही कई विज्ञापनों और फिल्मों के ऑडिशन भी करते थे। एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें स्टूडियो के बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया जाता था। यहां तक कि मुंबई में गुजारा करने के लिए वह 12 रूममेट्स के साथ तक रहे। तीन फिल्में करने के बाद भी वे इन्हीं लोगों के साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
कार्तिक ने साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म उन्हें फेसबुक के जरिए मिली थी। दरअसल, निर्देशक लव रंजन ने फेसबुक पर कार्तिक की एक तस्वीर देखी थी। जिसके बाद उन्होंने कार्तिक को अपनी फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा था। कार्तिक की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब रही। इस फिल्म में कार्तिक का 5.29 मिनट के मोनोलॉग काफी पॉपुलर हुआ था।
साल 2019 की शुरुआत में कार्तिक और सारा अली खान की फिल्म ‘लव आज कल-2’ रिलीज़ हुई थी।लेकिन इसे दर्शकों का ज़्यादा प्यार नहीं मिला। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करे तो, वह आने वाले दिनों में ‘भूल भूलैया-2’, ‘दोस्ताना-2’ जैसी फिल्में में नज़र आने वाले हैं। कार्तिक अपनी फिल्मों के अलावा अपने लव अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कार्तिक का नाम उनकी को-स्टार के साथ लिया जाता रहा है। कार्तिक का नाम सारा अली खान के साथ जुड़ चूका है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के ब्रैकअप की खबरें भी सामने आई।
कार्तिक आर्यन की हाल ही में भूल भुलैया 3, 1 नवंबर की सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बॉलीवुड में अब कार्तिक आर्यन की बड़ी डिमांड हैं। हर कोई एक्टर को अपनी फिल्म में लेना चाहता हैं। कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी हैं।