Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। 2 दिसंबर को एक्टर की फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। जिसे लेकर वो काफी खबरों में हैं। कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) को तीन साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के अलावा अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में नजर आए थे।
इस फिल्म के तीन साल पूरे होने पर एक्टर कार्तिक आर्यन इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सीन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना के साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘चिंटू त्यागी की हंसी 3 साल बाद भी वैसी की वैसी है।’ उनके इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने वीडियो को लाइक कर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है। कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
अगर हम बात करें कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आए थे। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। एक्टर की आगामी फिल्मों की लिस्ट में ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ शामिल है।