बोनी कपूर के साथ कपूर सिस्टर्स ने शेयर की रील, फिल्म लवयापा के गाने पर पिता के दिखे मजेदार मूव्स (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: जाह्नवी कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर बॉलीवुड में काफी हलचल मची हुई है।
फिल्म की एक्ट्रेस खुशी कपूर ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने पिता और बहन के साथ फिल्म के गाने लवयापा हो गया पर एक रील शेयर की है। रील में खुशी ने व्हाइट कलर की सिंपल टी-शर्ट पहनी है और जाह्नवी ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है। दोनों बहनों ने सनग्लास लगाकर रील को पूरी तरह कॉमेडी बनाने की कोशिश की है।
खुशी और जाह्नवी गाने की हुक स्टेप कर रही हैं वहीं उनके पिता बोनी कपूर पीछे से गाने के आलाप में नजर आ रहे हैं। रील में पिता और बेटियों की बॉंडिंग साफ नजर आ रही है। खुशी ने रील को कॉमेडी बनाने के लिए एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘निकला था प्यार करने पर पापा आ गया।’
खुशी की इस रील पर उनके फैंस के साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी कमेंट किए हैं। पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने हंसी वाले इमोजी शेयर किए और साथ में लिखा बेस्ट आलाप एवर। पोस्ट पर वरुण धवन ने भी हंसी वाले इमोजी शेयर किए हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में टिप्पणी की, ‘जब पैसा हो अंधाधुंध और कभी स्ट्रगल ना देखा हो तो ये सब रील्स बनाना याद आता है और जॉबलेस इसे देखते हैं और फॉलो करते हैं। साथ ही इनके फॉलोवर्स को मिलियन्स में ले जाते हैं।’
एक प्रशंसक ने लिखा, “बोनी जी मुख्य किरदार हैं!” जबकि दूसरे ने कहा, “आहाहाहाहाहा मुझे यह पसंद है!!!! सबसे प्यारा!!!” एक टिप्पणी में लिखा था, “मुझे यह पसंद है,” और एक अन्य ने साझा किया, “हाँ, यह गाना मेरे दिमाग में अटक गया है।” कई अन्य लोगों ने लाल दिल और दिल-आंख वाले इमोजी के साथ अपना प्यार व्यक्त किया।
खुशी कपूर के फैंस उनसे ज्यादा रील में पिता बोनी कपूर के मूव्स को इंजॉय कर रहे हैं। रील के पोस्ट होते ही इसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। फैंस लगातार कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं।
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा को अद्वित चैहान ने निर्देशित किया है। फिल्म सिनेमाघरों में 7 फरवरी 2025 में आएगी।