(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : मंगलवार को रणबीर कपूर, करीना कपूर, बॉलीवुड सितारे और कपूर परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया। ये समारोह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक माने जाने वाले महान अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती का प्रतीक है।
बता दें कि इस बैठक में रणबीर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा सहित कपूर परिवार के प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए।
मनोरंजन से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि पीएम भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान के महत्व को उजागर करने के लिए महोत्सव में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित, राज कपूर फिल्म महोत्सव प्रतिभाशाली कलाकार की 100वीं जयंती मनाने के लिए 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित यह महोत्सव इस उत्कृष्ट फिल्म निर्माता के सम्मान में अब तक आयोजित सबसे बड़े महोत्सवों में से एक है।
जिसमें दर्शकों को कपूर की सबसे मशहूर फिल्मों का एक चुनिंदा संग्रह देखने को मिलने वाला है। जिसमें ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964) और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) फिल्म शामिल हैं, जो उन्हें बड़े पर्दे पर उनकी कालजयी क्लासिक फिल्मों को देखने का एक दुर्लभ मौका प्रदान करता है। और श्रद्धांजलि के हिस्से के रूप में केवल इन फिल्मों को फेस्टिवल के लिए फिर से तैयार किया जाने वाला है, जिससे पुराने प्रशंसक और नए दर्शक दोनों ही उनकी दूरदर्शी फिल्म निर्माण की भव्यता का मजा ले सकेंगे।
राज कपूर जिन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हु थे , ने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। फिल्म महोत्सव भारतीय फिल्म उद्योग पर उनके उल्लेखनीय प्रभाव के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होने का वादा करता है।