कपिल शर्मा ने पूछा राघव चड्ढा से सवाल
Parineeti Chopra and Raghav Chaddha: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में इस बार राजनीति और बॉलीवुड का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगी। इस जोड़ी ने सेट पर आते ही धमाल मचा दिया, खासकर जब राघव नंगे पैर स्टेज पर पहुंचे, तो सबकी हंसी छूट गई।
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा राघव से पूछते हैं कि क्या आपने मन्नत मांगी थी कि परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो पर नंगे पैर आउंगा?” इस पर राघव हंसते हुए बताते हैं कि उनके जूते चोरी हो गए थे। फिर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा महिलाओं के गेटअप में राघव को ‘जीजू’ कहकर तंग करते हैं और जूता चुराई का पैसा मांगते हैं। राघव भी फौरन जवाब देते हैं। आप लोग नेता की जेब से पैसे निकलवाना चाहते हैं और पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है।
इसके बाद कपिल शर्मा राघव से पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल? इस पर परिणीति जवाब देती हैं कि सबसे मुश्किल काम है इन्हें काम से निकालना। इस पर कपिल मजे लेते हुए कहते हैं कि मतलब नेता लोग काम करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं। इस बात पर परिणीति हैरान हो जाती हैं और राघव उन्हें प्यार से गाल पर किस कर देते हैं।
बातों ही बातों में परिणीति बताती हैं कि उनके और राघव के बीच ‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ नहीं, बल्कि राघव को पहली नजर में प्यार हुआ था। कपिल शर्मा जब पूछते हैं कि क्या ब्रेकफास्ट के दौरान कोई स्पार्क हुआ था, तो परिणीति कहती हैं कि मैं तो मैनेजर के साथ गई थी। राघव तुरंत कहते हैं कि मैं भी ऑर्गेनाइज़र के साथ आया था।
ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने हिप थ्रस्ट में उठाया 290 किलो वजन, फिटनेस में बनाया नया बेंचमार्क
शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा और कीकू की कॉमिक टाइमिंग और इस पॉलिटिशियन-एक्ट्रेस कपल की केमिस्ट्री ने प्रोमो में ही साबित कर दिया है कि यह एपिसोड हंसी से भरपूर होने वाला है। बता दें कि परिणीति और राघव ने 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड शादी की थी, जिसमें राजनीति और सिनेमा जगत के दिग्गज शामिल हुए थे।