काम्या पंजाबी (बाएं) और ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल (दाएं) की फोटो (Photo - Social Media)
मुंबई : एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) अब दिनों दिन काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं बिग बॉस हाउस में वाइल्डकार्ड एंट्री किए समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच नजदीकियां बढ़ते देखने को मिल रही है।
बिग बॉस हाउस में समर्थ और ईशा के अश्लील हरकतें करने पर अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अब अपने इस फेवरेट शो को अपने परिवार के साथ देखने से मना कर दिया है।
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ‘बिग बॉस 17’ हाउस में समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय की अश्लील हरकतों पर रिएक्ट करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ईशा और समर्थ को धन्यवाद, अब मैं अपना पसंदीदा शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकती। कृपया हमें बख्श दें और इस घर को छोड़ दें और एक कमरा ‘बिग बॉस हाउस में ले लें।”
Thanks to Isha n Samarth now I can’t watch my favorite show with my family. Kindly spare us and leave this house n get a room #BB17 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 24, 2023
बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के घर में समर्थ जुरेल को अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ कोजी होते हुए देखा जाता है। हाल ही में बिग बॉस हाउस का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
am i the only one who thinks samarth flow flow me cute lover se 1970s ka bollywood villain vibe dene lagta hai ?#BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/tFFmu0r3NZ
— ??????? (@Oyye_Senpai) November 24, 2023
वायरल वीडियो में समर्थ ईशा को जबरन किस करते नजर आए थे। जबकि ईशा हंसते हुए और समर्थ को धक्का देते हुए दिखाई दी थीं। बता दें कि इस वीक बिग बॉस हाउस में पांच लोग नॉमिनेट हुए हैं।