काजल अग्रवाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का आज जन्मदिन हैं। वह 19 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। काजल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड से लेकर तमिल और तेलुगु सिनेमा तक, काजल ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है। हालांकि फिल्मों में उनके अभिनय के अलावा कई विवादों ने भी उन्हें सुर्खियों में रखा।
काजल ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। साल 2004 में ‘क्यों! हो गया ना’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन असली पहचान उन्हें 2009 की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘मगधीरा’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘डार्लिंग’, ‘थुप्पक्की’, ‘बिजनेस मैन’, ‘नायक’, ‘जिला’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया और साउथ इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में गिनी जाने लगीं।
काजल अग्रवाल का नाम कई विवादों में भी सामने आया। साल 2014 में एक टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसे लेकर काजल ने सफाई दी कि वो फोटोज मॉर्फ्ड हैं और उन्होंने ऐसा कोई शूट नहीं किया। इसके बाद साल 2016 में रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में एक अनजाने किसिंग सीन को लेकर भी विवाद हुआ। बताया गया कि काजल को इस सीन की जानकारी नहीं थी और रणदीप ने अचानक उन्हें किस कर लिया था। इससे नाराज होकर काजल ने शूट के दौरान आपत्ति जताई थी।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के किस खान को मिली हैं प्रोफेशनलिज्म की ट्रॉफी, काजोल ने किया खुलासा
हाल ही में मदर्स डे के मौके पर काजल ने एक कविता शेयर की, जिसमें उन्होंने असली लेखिका को क्रेडिट नहीं दिया। इस पर इंस्टाग्राम यूजर सारा ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया। बाद में काजल ने पोस्ट एडिट कर उन्हें क्रेडिट दे दिया। 30 अक्टूबर 2020 को काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की और अप्रैल 2022 में अपने बेटे का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वे अक्सर पति और बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं।