जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रॉयल ब्राइडल लुक
Jhanvi Kapoor and Siddharth Malhotra Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डिजाइनर गौरव गुप्ता के ब्राइडल कॉउचर शो में रैंप वॉक किया। दोनों का शाही अंदाज और अट्रैक्टिव कपड़े ने फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस मौके पर न सिर्फ फैशन के नए ट्रेंड पेश किए गए, बल्कि ‘परम सुंदरी’ फिल्म के प्रमोशन में भी परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल देखने को मिला।
जाह्नवी कपूर ने इस शो में भारी कढ़ाई वाले रेड लहंगे में शिरकत की। बारीक जरी, सीक्विन और थ्रेड वर्क से सजा यह लहंगा रॉयल्टी का अहसास कराता था। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया, जिसमें गोटा-पट्टी और हैंडमेड एंब्रॉयडरी की खास झलक थी। मिनिमल ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ उनका लुक पारंपरिक होते हुए भी बेहद ग्लैमरस नजर आया।
दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आइवरी कलर की शेरवानी में रैंप पर कदम रखा। शेरवानी पर बारीक हैंडवर्क और हल्के गोल्डन थ्रेड्स का इस्तेमाल किया गया था, जो उनके पूरे लुक में शाही अंदाज जोड़ रहा था। साथ में पहना गया मैचिंग स्टोल और पारंपरिक फुटवियर उनके रॉयल अपीयरेंस को पूरा कर रहा था।
गौरव गुप्ता का इस साल का ब्राइडल कलेक्शन ‘Quantum Entanglement’ थीम पर आधारित था, जिसमें आधुनिक डिजाइन और भारतीय पारंपरिक कढ़ाई का अनूठा मेल देखने को मिला। इस कलेक्शन में रेड, गोल्ड, आइवरी और पेस्टल शेड्स का प्रमुख इस्तेमाल हुआ। डिजाइनर ने फैब्रिक के चुनाव से लेकर सिलाई की बारीकियों तक में ऐसी खूबसूरती दिखाई कि हर आउटफिट एक कहानी बयां करता नजर आया।
शो के दौरान दोनों सितारों की केमिस्ट्री भी चर्चा का विषय रही। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रैंप पर एक-दूसरे के साथ आत्मविश्वास के साथ पोज दिए। दर्शकों और फैशन क्रिटिक्स ने उनके इस लुक को आने वाले ब्राइडल सीजन के लिए ‘ट्रेंडसेटर’ बताया। गौरव गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि उनकी कोशिश हमेशा ऐसी डिजाइन बनाने की होती है, जो न सिर्फ खूबसूरत दिखें बल्कि पहनने वाले को एक खास एहसास भी दें। उनका मानना है कि भारतीय ब्राइडल फैशन अब सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।