OTT पर रिलीज हुई जाट
मुंबई: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 110 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर डाली। अब दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए, फिल्म 5 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
सनी देओल ने खुद इस खुशखबरी का ऐलान एक मजेदार वीडियो के जरिए किया। वीडियो में सनी देओल हाथ में कैलेंडर लिए कहते नजर आते हैं कि अब तो तारीख पर तारीख देनी पड़ रही है। सब पूछ रहे हैं कि जाट कब आ रही है नेटफ्लिक्स पर और फिर वो हंसते हुए जवाब देते हैं कि जाट आ रही है 5 जून को नेटफ्लिक्स पर।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि सनी देओल के पास आपके लिए एक तारीख है, नोट कर लो। जाट आ रही है 5 जून को, हिंदी और तेलुगु में सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। फिल्म की कहानी एक देसी हीरो के बदले और संघर्ष की है, जो अपनी जमीन, इज्जत और अपनों की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। साउथ स्टाइल के एक्शन और पंजाबी फ्लेवर की इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने पार किया 65 करोड़ का आंकड़ा, जानें 13वें दिन का कलेक्शन
फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। दमदार डायलॉग्स, हाई-ऑक्टेन फाइट सीन और देशभक्ति की भावना से लबरेज इस फिल्म ने पहले ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। अब नेटफ्लिक्स पर इसकी उपलब्धता ने उन दर्शकों को खुश कर दिया है जो इसे थिएटर में नहीं देख पाए थे। सनी देओल ने हाल ही में ‘जाट 2’ की भी घोषणा कर दी है, जिससे एक बार फिर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।